संवाद सूत्र, सहरसा। जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि मस्जिद के पास लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा। बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, 17 गोली बरामद किया गया। इसके अलावा बदमाशों की एक खुली जीप, एक बाइक सहित मोबाइल जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि दो अपैल की शाम में बनगांव पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश रहुआमणि मस्जिद के पास एकत्रित होकर किसी बडे़ अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना के सत्यापन जब बनगांव पुलिस वहां पहुंची तो एक खुली जीप व बाइक लगी हुई है। चार- पांच की संख्या में बदमाश आपस में बातचीत कर रहा है। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। जिस पर पुलिस बलों ने खदेड़ना शुरू किया तो तीन बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ करते हुए उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से चार हथियार व 17 गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों में सन्नी झा, अभिषेक राज एवं हरेश्वर कुमार तीनों सदर थाना क्षेत्र के कहरा का है। बदमाशों के पास से जब्त खुली जीप के सीट के नीचे चार बोतल अंग्रेजी शराब एवं बाइक से दो बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने स्वीकारा कि वे अपने पांच साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। मामले को लेकर बनगांव थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।