जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह हत्याकांड में फरार चल रहे बाकी दो अन्य मुख्य शातिर अपराधी की गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम द्वारा सुनिश्चित कर ली गई है। वे हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते दिनों खजूरी पंचायत के मुखिया रंजीत साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
हत्या के बाद एसआईटी टीम मंगलवार की देर रात सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के मुशहर्निया गांव निवासी पुलेंद्र यादव के आपराधिक पुत्र दीपक यादव और बनचोल्हा भगवानपुर गांव निवासी पुलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू के अपराधिक पुत्र आशीष कुमार की गिरफ्तारी की है। उनके पास से एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा और पांच राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
बता दें कि मुखिया हत्या के बाद सौर बाजार थाना के बैजनाथपुर ओपी कांड संख्या 184/22 दर्ज किया गया था। नामजद दीपक यादव को बनाया गया था। गिरप्तारी के बाद दोनों अपराधी ने घटना में शामिल होने की स्वीकारोक्ति दी है। आरोपी आर्म्स एक्ट सहित अन्य जघन्य कांड में आरोपपत्रित हैं।