छात्र राजद मधेपुरा कार्यकर्ताओं ने कुलपति को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपने के साथ पेट नमांकन प्रक्रिया रोकना अनुचित है.....
आज दिनांक ०८/०४/२०२२ को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू लालू नगर मधेपुरा के कुलपति डॉ आरकेपी रमन को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा साथ ही दिया अल्टीमेट , वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बीएनएमयू लालू नगर मधेपुरा के छात्र राजद अध्यक्ष अजय राज किशोर ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण पेट 2020 नमांकन प्रक्रिया रोकी गई है जो काफी निंदनीय है , पेट उत्तीर्ण छात्रों में आक्रोश है अगर नमांकन प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं किया गया तो उग्र हो जाएंगे छात्र जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय के अधिकारी के होगें । वहीं अध्यक्ष ने कहा कि एमएड सत्र २०२१-२३ की परीक्षा फल अविलंब प्रकाशित किया जाए साथ ही एमएड इंट्रेंस टेस्ट २०२२ का भी रिजल्ट प्रकाशित किया जाए । सीटें बढ़ती है तो विश्वविद्यालय के कुलपति पहले क्यों नहीं बढ़ाए हमलोग इसको लेकर कुलपति को मांगपत्र भी दिए थे , विश्वविद्यालय प्रशासन सीट वृद्धि करती है तो पेट के सेकेंड मैरीट लिस्ट में शामिल करें वृद्धि सीट को और नमांकन प्रक्रिया चालू रखें ।
वहीं उपस्थित एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष निशांत यादव ने भी सभी मांगे का समर्थन करते हुए कहा जल्द पेट नमांकन प्रक्रिया शुरू किया जाए ।
वहीं छात्र राजद के प्रदेश महासचिव माधव आंनद और छात्र नेता जापानी यादव ने कहा कि पेट 2020 में फाइनल चयनित छात्रों को नमांकन से रोकना कही से उचित नहीं है जल्द नमांकन प्रक्रिया शुरू करवाया जाए, साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द पेट 2021 परीक्षा की भी आवेदन आनलाइन अप्लाई करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाऐं छात्र इंतजार में हैं।
वहीं छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सोनू निगम और नवीन कुमार ने कहा नमांकन प्रक्रिया स्थगित होने पर छात्र हताश महसूस कर रहे हैं वहीं स्नातक द्वितीय खंड, तृतीय खंड के साथ बीसीए के सभी समेसटर का परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित किया जाए , सत्र लेट होने कारण दूसरे विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में नमांकन लेने में अनेकों कठिनाईयों से जुझना पड़ता है क्योंकि विश्वविद्यालय में वर्षों से एमसीए एमबीए की पढ़ाई ही नहीं होती , छात्र राजद अनेकों बार आवेदन दे आग्रह भी किए हैं।
वहीं छात्र राजद के टीपीसी अध्यक्ष निखिल आनंद और बीएनएमबी अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा जल्द स्नातक प्रथम खंड की परिक्षा तिथि घोषित किया जाए वहीं सत्र दो वर्ष लेट होने के कारण छात्रों का सब्र टूटता जा रहा साथ ही उन्होंने मांग किया कि जल्द स्नातक प्रथम खंड नमांकन प्रक्रिया भी शुरू किया जाए क्योंकि इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम के बाद छात्र इंतजार कर रहे हैं ।
वहीं कार्यक्रम में मौजूद छात्र राजद के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष नवीन कुमार और सोनू निगम, विश्वविद्यालय महासचिव रोशन कुमार, टीपीसी उपाध्यक्ष राजा कुमार,नरेश कुमार, नीतीश बाहुबली मनीष कुमार ,कुशल आनंद, कार्तिक कुमार , प्रेम शंकर कुमार ,मनु कुमार ,अंकित कुमार, रोहित ,राजा कुमार, प्रेम शंकर यादव, दिलखुश कुमार, अंकेश कुमार, विवेक कुमार ,मनीष कुमार ,रोशन कुमार रहे मौजूद ।