पेंट नमांकन प्रक्रिया चालू करने को लेकर छात्र राजद का प्रदर्शन विश्वविद्यालय में .....
आज दिनांक ११/०४/२०२२ को छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजय राज उर्फ किशोर यादव की अध्यक्षता में आज विश्वविद्यालय में नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय पहुंचे वहीं बीएन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के कुलपति प्रो आरकेपी रमन से बात चीत करते हुए कहा पेट 2020 में चयनित अभ्यर्थियों का अविलंब नामांकन आरंभ किया जाए साजिश के तहत रोका गया है जो अनुचित है छात्रों में आक्रोश है अगर नमांकन प्रक्रिया शुरू नहीं हुआ तो होगा विश्वविद्यालय में तालाबंदी ।
छात्र राजद के प्रदेश महासचिव इशा सलाम और प्रदेश महासचिव माधव कुमार भी रहें मौजूद उन्होंने कुलपति से जल्द से जल्द नमांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कहा , साथ ही उन्होंने मांग किया कि बीएड एमएड विभाग में पूर्व में शिक्षकों का अभाव था साथ ही शिक्षेततर कर्मी वर्तमान में भी नहीं है वाबजूद छात्रों से नमांकन शुल्क पुरा लिया गया है जो गलत है छात्रों से लिया गया फिस लोटाए विश्वविद्यालय प्रशासन और वर्तमान बीएड एमएड शुल्क भी कम किया जाए ।वहीं छात्र राजद कार्यकर्ता डीएसडब्ल्यू से भी वार्तालाप किए।
पूर्व जिला अध्यक्ष सोनू यादव, छात्र राजद नेता जापानी यादव ने भी पेट नमांकन प्रक्रिया शुरू करने को लेकर कहा जल्द नमांकन प्रक्रिया शुरू किया जाए , वहीं उन्होंने परिक्षा नियंत्रक डॉ आरपी राजेश यादव से बात करते हुए कहा आखिर किस आधार पे नमांकन प्रक्रिया रोका गया है , नमांकन प्रक्रिया शुरू नहीं होता है तो हमलोग तालाबंदी करेंगे जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी,सीट वृद्धि को लेकर कहा इस सत्र में कही से उचित नहीं है कोन प्रोफ़ेसर करवाऐं जिनको २०२२ में मिली मान्यता वो क्या। साथ ही उन्होंने मांग किया जल्द साथ पेट 2021 का भी आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन आरंभ करें क्योंकि सत्र लेट होना के कारण छात्रों को बढ़ती है परेशानी ।
वहीं मौजूद छात्र राजद बीएनएमयू के प्रधान महासचिव अभिलाष यदुवंशी और छात्र नेता अरुण कुमार ने कहा सरकार की गलत रवैये के चलते विश्वविद्यालय की आज दैनिय स्थिति है , पेट नमांकन रोकना कही से उचित नहीं है, विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर का सत्र लेट चल रही है लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है, स्नातक द्वितीय खंड तृतीय खंड का जल्द परिणाम घोषित किया जाए, प्रथम खंड नमांकन की भी प्रक्रिया शुरू किया जाए अगर सुधार नहीं होगी तो हम आंदोलन भी करने को तैयार हैं।
पूर्व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सोनू कुमार निगम, विश्वविद्यालय महासचिव नवीन कुमार, टीपी कॉलेज उपाध्यक्ष राजा कुमार,पीएस कॉलेज उपाध्यक्ष सुमन कुमार, संतोष कुमार, ज्योतिष कुमार, संजीत सिंह यादव, रविकांत यादव, आर्यन सर्राफ, अरुण कुमार, आशीष देव, शंकर कुमार, छोटू कुमार, अंजार आलम, रोशन कुमार, अमर कुमार, हिमांशु कुमार, भवानंद कुमार, अंकेश, बिट्टू, शुभम दरा, मणिकांत, अजय, विवेक, परवीन रहे मौजूद ।