देवराहा बाबा शिवनाथ दास जी महाराज का होगा आगमन, दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी शोभा यात्रा, समारोह में बाबा देंगे आशीष वचन और गुरु दीक्षा
ANA/S.K.Verma
खगड़िया। ब्रह्मलीन योगी सम्राट श्री देवरहा बाबा के कृपापात्र सदगुरु त्रिकालदर्शी संत श्री देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज का आगमन खगड़िया की धरती पर हो रहा है। विद्याधार मुहल्ला स्थित विवाहुत शौंडिक पंचायत भवन में दो दिवसीय ( 16 अप्रैल से 17 अप्रैल 2022) हनुमान जन्मोत्सव समारोह का आयोजन उनके भक्त मंडली द्वारा किया गया है जिसमें 16 अप्रैल की सुबह 07 बजे शोभा यात्रा, 10 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, 11 बजे रामधुनी संकीर्तन शुरु होगा, जो 17 अप्रैल के 11 बजे तक चलेगा। उक्त जानकारी देते हुए भक्त मंडली के डॉ अरविन्द वर्मा तथा ध्रुव कुमार ने कहा कार्यक्रम की सफलता के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बिहार के विभिन्न जिले से बाबा के भक्तजन पधार रहे हैं। डॉ वर्मा ने कहा रविवार को गुरु दीक्षा भी दी जायेगी। आगे उन्होंने अपील किया कि बाबा का आशीष वचन सुनने और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अवश्य समारोह में शामिल हों।