घैलाढ़(मधेपुरा) संवाद सूत्र
घैलाढ़ प्रखण्ड के सभी नोवो पंचायत के राजस्व गांव में गेहूँ फसल का क्रॉप कटिंग का कार्य निरंतर जारी है।बीएओ काशिनाथ सिंह ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी पंचायत के राजस्व गांव में पांच पांच किसानों के खेत मे कर्षि समन्वयक व किसान सलाहकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है बुधबार को श्रीनगर पंचायत के किसान शंकर यादव, रामदेव यादव, पवन मेहता के गेंहू खेत मे किसान सलाहकार राजेश कुमार पप्पू ने क्रॉप कटिंग करवाये।
राजेश कुमार पप्पू ने बताया कि सांख्यकी विभाग के निर्देश पर फसल के वास्तविक आंकलन हेतु 10/5 मीटर में क्रॉप कटिंग करवाया गया है उक्त क्षेत्रफल के फसल को तैयार व वजन का वास्तिविक आंकलन रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजा जाता है उन्होंने बताया कि श्रीनगर राजस्व गांव में 5 किसानों का क्रॉप कटिंग कराया गया।