Desk:-बिहार में दो अलग अलग घटना में जेल मे बंद दो कैंदी की मौत हो गी है..पहली मौत की घटना गया में हुई है जहां सेंट्रल जेल में बंद कैदी मनोज यादव की मौत हो गई है.मनोज की मौत एएनएमसीेच में इलाज के दौरान हुई है।मृतक मनोज आरजेडी के पूर्व विधायक विनोद कुमार यादवेन्दू का भगिना है.मृतक मनोज रेप केस के आरोप के रूप में जेल मे बंद था।
वही दूसरी मौत की घटना नालंदा में हुई है. यहां के बिहारशरीफ जेल में बंद एक कैदी की मौत पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई है.मृतक पर छेड़खानी का मामला दर्ज है और दो माह पूर्व खुदागंज थानां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था.