कैदी के फरार मामले में दो सिपाही सस्पेंड
पटना. पुलिस को आशंका है कि किसी स्थानीय शातिर ने कमल सिंह और उसके लोगों को मदद की है. बेउर जेल प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सिपाही मंजीत और जयशंकर को सस्पेंड करते हुए दोनों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. दोनों पर विभागीय कार्रवाई भी चलेगी. पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने कहा कि मामले में छानबीन चल रही है. सब्जीबाग और उसके आसपास का कैमरा भी खंगाला जा रहा है. बता दें कि शनिवार की सुबह 11 बजे वह पीएमसीएच के रजिस्ट्रेशन काउंटर नंबर दो के समीप से सिपाही को धक्का देकर कमल सिंह भाग निकला और हथकड़ी सहित कार से फरार हो गया