पटना न्यूज : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार मालदा मंडल में न्यू फरक्का व धूलियान गंगा स्टेशनों के बीच 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जायेगा।
जिसके कारण बिहार से चलने वाली कई ट्रेने रद्द रहेगी।
खबर के अनुसार रेलवे ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना करना ना पड़े। वहीं कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जायेगा। इसलिए यात्रा से पहले आप अपने ट्रेनों का शेड्यूल आवश्य चेक कर लें।
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर13163/13169 सियालदह-सहरसा हाटे बाजार एक्सप्रेस नौ से 12 अप्रैल तक रद्द रहेगी। जबकि ट्रेन नंबर 13164/13170 सहरसा-सियालदह हाटे बाजार एक्सप्रेस 10 से 13 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल नौ से 11 अप्रैल, ट्रेन नंबर 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 10 से 12 अप्रैल, ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 11 अप्रैल, ट्रेन नंबर 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस 12 अप्रैल, ट्रेन नंबर 5648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12 अप्रैल, ट्रेन नंबर 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 10 अप्रैल और ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 12 अप्रैल को बदले रूट से चलेंगी।