सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़-2 पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मुकेश कुमार पर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। हालांकि चलती कार में मुखिया और उनके परिजनों के होने के कारण गोली कार में ही फंसी रह गई। पीड़ित मुखिया ने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत की है। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुखिया मुकेश कुमार मंगलवार की देर रात पंचायत में एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में मुखिया मुकेश कुमार ने बताया कि वे साहुगढ़ के ही जानकी टोला वार्ड-3 निवासी आर्मी के जवान कुंदन कुमार के छेका में शामिल होने गए थे। रात को जब वे अपने टाटा टियागो कार से घर वापस आ रहे थे, तो घर से करीब 200 मीटर पहले तिनमुहनी चौक के निकट बिना नंबर के पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनपर गोली चला दी। जब कार रुकी तबतक अपराधी बाइक घुमाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि कार पर उनके अलावा ड्राइवर और उनके भाई आदि भी सवार थे। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल एसडीम और एसडीपीओ को दी। दोनों अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। मुकेश ने बताया कि अंधेरा और कुहासा होने के कारण वे अपराधियों का चेहरा नहीं देख पाए। वहीं एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि मुखिया की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com