जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित मतदान केन्द्र संख्या-79 पर मतदान के पूर्व सुबह 3 बजे मधुकरचक निवासी पंच प्रत्याशी ज्ञानचन्द्र ऋषिदेव पर गोली चलाकर भागने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक गोली सहित एक मैगजीन, एक खोखा, चार बाइक तथा एक मोबाइल बरामद की गयी है। ये बातें एसपी योगेन्द्र कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। एसपी ने बताया कि गाेलीबारी की घटना के समय प्रत्याशी द्वारा पिस्तौल छीन लिया गया था। ग्रामीणों के जमा होने से भागने के क्रम में दो बाइक वहीं छुट गयी तथा एक मोबाइल भी वहां गिर गया था। उधर मतदान को लेकर बिहारीगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी क्रम में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर निवासी रामकुमार यादव के पुत्र नकुल कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार तथा उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बिड़ीरणपाल निवासी सुरेन्द्र यादव के पुत्र मनखुश कुमार को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों कांडों के संदर्भ में अपराधियों पर बिहारीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नकुल कुमार आदतन अपराधी है और उसके उपर बिहारीगंज थाना में दो तथा पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी (रघुवंशनगर) थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती तो वे किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com