मोतिहारी के कोटवा स्थित स्टेट बैंक के मुख्य गेट पर लगे एटीएम को चोरों ने रात में काट लिया और लेकर फरार हो गये. सुबह जब लोगों ने देखा कि एटीमए यहां से गायब है तो हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी. बैंककर्मियों के आने का इंतजार किया गया.
बैंक अधिकारी के अनुसार, यह जानकारी सामने आई कि यहां से गायब किये गए एटीएम मशीन में करीब 35.77 हजार रुपए भरे हुए थे. जिसे लेकर चोर भागे हैं. सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और बैंक के अधिकारी जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल की जांच की. डीएसपी ने बताया कि लुटेरों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
वहीं एक अन्य घटना तुरकौलिया में घटी जब चोरों ने इंडिया बैंक के एटीएम में चोरी की. बैरिया बाजार स्थित इंडिया नम्बर वन एटीएम को भी चोरों ने निशाना बनाया. गैस कटर से एटीएम को काटकर उसमें रखा पैसा लेकर चोर फरार हो गये. उक्त एटीएम से 5 लाख 80 हजार 600 रुपए लेकर चोर फरार हुए हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

एक अलग घटना में चोरों ने पहाड़पुर में एक एटीएम मशीन को निशाने पर लिया. यहां पीएनबी का एटीएम काटने की कोशिश चोरों ने की. लेकिन वो इसमें असफल रहे. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी. लेकिन चोरों का इस तरह बेखौफ होकर एटीएम मशीन को ही लेकर भाग जाना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है.
