पूर्णिया। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में 52 वां स्थान प्राप्त करने वाले पूर्णिया जिला के महबूब खां टोला निवासी सह आयकर विभाग के अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्र व ज्योति मिश्र के पुत्र आशीष कुमार मिश्र व मिस इंडिया बनी रामनगर निवासी गणेश राय और माता प्रीति राय की पुत्री नैंसी राय के घर शनिवार को पूर्णिया की निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी, जदयू के जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो व जदयू जिला संगठन प्रभारी नचिकेता मंडल पहुंचे।
सर्वप्रथम यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले आशीष कुमार के घर निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी, जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो व संगठन प्रभारी नचिकेता मंडल ने पहुंचकर बारी-बारी से उन्हें शाल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात आशीष के पिता सुशील कुमार मिश्र व ज्योति मिश्र को उनके पूत्र की कामयाबी पर बधाई दी। उसके बाद सभी फोरस्टार सिनेमा हाल के पीछे रामनगर स्थित गणेश राय एवं प्रीती राय के यहां पहुंचे और उनकी पुत्री नैंसी के मिस इंडिया चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं।
नैंसी का स्वागत बारी-बारी से सभी ने शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर किया। मौके पर निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी ने कहा कि सिविल सर्विसेस की परीक्षा हो या फिर माडलिंग की दुनिया हो पूर्णिया के बच्चे सभी जगह धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि फैशन और माडलिंग के क्षेत्र में पूर्णिया की 18 साल की युवती नैंसी राय ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई है। नैंसी राय ने नई दिल्ली में आयोजित मिस्टर, मिसेज एवं मिस इंडिया प्रतियोगिता-2021 में डेलीवुड मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करते हुए पूर्णिया का नाम बिहार सहित देश-विदेश में रौशन किया है।
वहीं आशीष कुमार मिश्र ने यूपीएससी की परीक्षा में 52 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम पूरे सूबे में रौशन किया है। कुमारी ने कहा कि पूर्णिया जैसे छोटे शहर के बच्चे आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। पूर्णिया जैसे छोटे शहर की बेटी का माडलिंग की दुनिया में अव्वल आना ही बड़़ी बात है। इस मौके पर निवर्तमान डिप्टी मेयर विभा कुमारी के साथ जदयू जिलाध्यक्ष श्रीप्रसाद महतो, जिला संगठन प्रभारी नचिकेता मंडल आदि मौजूद थे।