गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर में बुधवार की रात गोलीबारी में एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी करियत गांव निवासी मनीष कुमार यादव के दाहिने पैर में गोली लगी है। जख्मी को सहरसा रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पतरघट पुलिस घटना स्थल से एक खोखा सहित एक पीले रंग की अपाचे बाइक जब्त करते करियत निवासी लल्टू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच गोलमा पूर्वी पंचायत के भगवतपुर राम टोला वार्ड 10 में घोघनपट्टी निवासी मुखिया प्रत्याशी इन्द्रेव प्रसाद यादव सहित 10 नामजद व दर्जनों अज्ञात हथियार से लैश होकर भगवतपुर राम टोला में वोट खरीद के लिए नगद राशि व शराब का वितरण कर रहे थे। जिसका लोगों द्वारा विरोध किया गया। जिस पर सभी नामजद मुखिया प्रत्याशी को वोट देने की धमकी देते हुए फायरिंग करने लगे। फायरिंग होने से एक गोली उनकी दाहिना पैर में लगने से वह जख्मी हो गया। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि जख्मी के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज कर करियत निवासी लल्टू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मुखिया प्रत्याशी इन्द्रेव प्रसाद यादव के पक्ष में मतदान करने के लिए बुधवार की रात उनके समर्थकों व उनका कुख्यात रहे पुत्र पिंटू यादव अपनी टोली के साथ भगवतपुर राम टोला रात के एक बजे पहुंचा था। वहीं मतदाता के बीच मतदान करने के बदले राशि व शराब वितरण किया जा रहा था।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com