पंचायत चुनाव में फायरिंग करने वाला कुख्यात रौता खेम पंचायत के मुखिया पति देवानंद यादव एवं उसके सहयोगी पर पुलिस ने 25 अक्टूबर को सौरबाजार थाना मेंमामला दर्ज किया था। 26 की देर रात रौता खेम पंचायत के नया नगर मुशहरी टोला में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार व गोली के साथ देवानंद यादव गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कुख्यात देवानंद यादव फरार चल रहा था। जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था। शुक्रवार दोपहर से कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की गई थी। सूर्यास्त होते कुर्की की कार्रवाई को रोक दी गई। सूर्यास्त होने के कारण पुलिस बल को रौता खेम गांव में कैंप कराया गया है। शनिवार को पुनः कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु होगी। तीन नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। करीब दो घंटे तक चली कुर्की जब्ती की कार्रवाई चली। नामजद देवानंद यादव के यहां से अमेरिकन सेमी ऑटोमेटिक राइफल तथा प्रतिबंधित हथियार, गोलियां मिलने के बाद दूसरी प्राथमिकी भी थाना में दर्ज की गई है। न्यायालय के आदेश के आलोक में कुर्की की कार्रवाई पुनः शनिवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक, बैजनाथपुर ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन अहमद, पत्तरघट ओपी, अध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेन्द्र, सोनवर्षा राज थाना अध्यक्ष सुनील भगत समेत प्रर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे।,
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com