शनिवार शाम डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर वरीय प्रसाशनिक एंव पुलिस पदाधिकारियों की टीम के द्वारा मंडल कारा सहरसा में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में 6 मोबाइल फ़ोन, एक चार्जर, एक चाकू और एक एक्सटेंशन कॉर्ड बरामद कर किया गया। उक्त सामग्री में से दो स्मार्ट मोबाइल फ़ोन , दो सामान्य मोबाइल फ़ोन एव चार्जर पूर्व सांसद एव सजायाफ्ता कैदी आनंद मोहन के बैरक में उनके पास से बरामद की गई है। एक मोबाइल फ़ोन कैदी दिलीप कुमार के पास से बरामद की गई तथा एक मोबाइल फ़ोन बाहरी परिसर में फेंका हुआ पाया गया। इस संबंध में उक्त कैदियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, वरीय उप समाहर्ता रविन्द्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Translate
Sunday, October 24, 2021
SAHARSA/कार्रवाई:जेल में छापेमारी, छह मोबाइल व चार्जर जब्त
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com