घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों की मानें तो बुधवार की देर रात पति-पत्नी के बीच सोने के दौरान ही विवाद उत्पन्न हुआ था. इसी दौरान पति रवि पोद्दार ने अपनी पत्नी ममता देवी और अपने मासूम तीन बच्चों पर एसिड अटैक कर उनको घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया है.
एसिड अटैक की इस घटना के बाद सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में जारी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर थाना के एएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद में पति रवि पोद्दार के द्वारा एसिड अटैक किया गया है, जिसमें पत्नी समेत तीन बच्चे घायल हुए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पीड़िता का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.