सत्तरकटैया | एक संवाददाता
सहरसा-सुपौल रेलखंड के बिजलपुर गांव के निकट रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात महिला की लाश मिली। बिजलपुर के पास रेलवे ट्रैक के पूर्वी भाग में महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
लाश मिलने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। जितनी मूंह उतनी तरह की बातें हो रही थी। मृतक अज्ञात महिला की उम्र लगभग 55 वर्ष के आसपास होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि घास गढ़ने जा रही महिलाओं ने रेलवे ट्रैक के पूर्वी भाग एक झाड़ी के पास लाश देख हल्ला किया जिसके बाद लोगों ने बिहरा पुलिस को सूचना दी। लाश मिलने की जानकारी मिलते ही पुअनि सत्येंद्र सिंह एवं सअनि अवनीश कुमर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया। पुछताछ में लोगों ने बताया कि लाश अर्धनग्न था और उसके हाथ एवं शरीर पर जख्म का जहां निशान था वहीं मूंह एवं नाक से खून निकल रहा था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला रेल से ठोकर लगकर मौत बताई गई है। वैसे हर बिन्दु को ख्याल में रखकर पुलिस द्वारा मामले की छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार लाश को देखकर ऐसा लगता है कि महिला विक्षिप्त थी एवं रेलवे ट्रैक होकर जा रही उसी समय सुबह सात बजे सहरसा से सुपौल की ओर जा रही ट्रैन से ठोकर लग गई जिसमें उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पटापेक्ष हो पायेगा कि महिला की मौत किस तरह हुई है।