सदर थाना अध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पटुआहा गांव के निकट की गई वाहन जांच के दौरान 153 पेटी कोरेक्स कफ सिरप लदी पिकअप भान को जब्त किया गया। मौके से ही पिकअप चालक एवं झारखंड के पलामू जिला निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता की भी गिरफ्तारी हुई है। जिसे गिरफ्तार कर सदर थाना लाया गया। कफ सिरप के कारोबारी की पहचान की जा रही है। सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोरेक्स कफ सिरप की एक बड़ी खेप सहरसा पहुंच रही है। सूचना के आधार पर पटुआहा गांव के निकट पिकअप को रोका गया। जिसकी जांच करने पर उस पर लदी 153 पेटी कोरेक्स कफ सिरप बरामद की गई है। जिसमें कुल 15 हजार 300 बोतल कफ सिरप था। मौके से ही झारखंड निवासी चालक प्रमोद कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। उक्त कफ सिरप किनका है और उसे कहां ले जाई जा रही थी। जांच की जा रही है।
Translate
Saturday, October 30, 2021
SAHARSA NEWS/कार्रवाई:153 पेटी कोरेक्स बरामद, एक गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com