सदर थाना गश्ती पुलिस द्वारा रविवार की देर शाम अगवानपुर चौक पर की गई वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी। जिनके पास से एक लोडेड कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। वे तीनों किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ बाइक पर निकले थे। प्रभारी सदर थाना अध्यक्ष अयूब अंसारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अगवानपुर इलाके में हथियार के साथ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। ऐसे में गश्ती पुलिस को वाहन जांच का निर्देश दिया गया। पुलिस को देखकर सिसई गांव की तरफ से आ रहे एक ही बाइक पर सवार तीन युवक तेजी से भागने का प्रयास किया। जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ में आए युवक में सोनवर्षा कचहरी ओपी क्षेत्र के अमरपुर गांव, वार्ड नंबर 6 निवासी फूलों मुखिया का पुत्र अभिनंदन कुमार, किशन देव चौधरी का पुत्र नितेश कुमार के साथ हरिपुर गांव, वार्ड नंबर 14 निवासी रणधीर यादव का पुत्र कृष्णा यादव शामिल है। युवक की तलाशी लिए जाने पर जहां कृष्णा यादव के कमर से एक लोडेड कट्टा बरामद किया गया। वहीं अभिनंदन कुमार के पास से एक कारतूस भी बरामद किया गया।
Translate
Tuesday, October 5, 2021
SAHARSA CRIME/लोडेड कट्टा और एक कारतूस के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com