सोमवार की देर शाम से मंगलवार की अहले सुबह तक दो विभिन्न इलाकों में की गई छापेमारी में कुल 202 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। वहीं शराब कारोबारी द्वारा उपयोग में लाए गए एक सेंट्रो कार जब्त किया गया। जबकि एक इलाके से मौके से ही दो कारोबारी भी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं दूसरे इलाके से कारोबारी फरार हुए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी मोड़ के निकट गुप्त सूचना पर कार को रोका गया। जिससे दो कारोबारी गिरफ्तार हुए। वहीं कार में छिपा कर ले जाते 3 कार्टन में 26 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। कार में सवार बिहरा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी दो शराब कारोबारी अमित कुमार और मुकेश कुमार की गिरफ्तारी हुई है। सदर थाना के जरसेन गांव स्थित भूसा रखने वाले घर में छिपाकर रखे गए 16 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुए। जिसमें 176 लीटर शराब था।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com