जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोरा मुख्य सड़क पर सोमवार को की गयी वाहन जांच के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने महिंदा बोलेरो में रखे एक बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान बोलेरो में सवार चालक अनिल कुमार, मुन्ना कुमार व सुशील कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वाहन मालिक चंदन कुमार फरार बताए जा रहे हैं। उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दशहरा के मौके पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान भतखोरा के पास आ रही एक बोलेरो को रोककर जब जांच की गयी तो पाया गया कि उसमें एक बोतल विदेशी शराब रखी है। शराब रखने के आरोप में वाहन चालक समेत उस पर सवार दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वाहन चालक फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है जबकि फरार वाहन मालिक पर फरार अभियोग दर्ज कर लिया गया है। वाहन जांच में दारोगा जवाहर कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे। बोलेरो जब्त कर लिया गया है।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com