जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी, वार्ड नं-05 में बुधवार देर शाम उत्पाद विभाग की टीम द्वारा की गयी छापेमारी में कोडीन युक्त प्रतिबंधित 100 मिली का 53 पीस विस्कोफ कफ सिरप बरामद किया गया। इस दौरान मादक पदार्थ के तस्कर मोहम्मद मिराज को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आशय की जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने दी। श्री प्रसाद ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि भर्राही थाना क्षेत्र के नारायणपट्टी वार्ड संख्या-05 में प्रतिबंधित सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना के सत्यापन के लिए धावा दल को भेजा गया। सत्यापन के दौरान की गई छापेमारी में धावा दल के सदस्यों ने 100 एमएल का 53 पीस कोडीन युक्त प्रतिबंधित सिरप बरामद किया। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार कर उस पर अभियोग दर्ज किया गया तथा जेल भेज दिया गया। धावा दल में दारोगा मोहम्मद हैदर अली के साथ उत्पाद विभाग के जवान भी शामिल थे।
Translate
Followers
MGID
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें।
Email: koshilivenews@gmail.com