पूर्णिया में शराब तस्कर और पुलिस की आंखमिचौली का खेल लगातार जारी है। पूर्णिया शहर के मरंगा थाना पुलिस ने बियडा के गेट नंबर 04 से एक ट्रैक्टर पर लदे 124 कार्टून में 1116 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है।
एसपी दया शंकर ने बताया कि शनिवार के अहले सुबह करीब 02:00 बजे के समय में पुलिस को सूचना मिली की शराब की बड़ी खेप मरंगा में पहुंचाया जा रहा है। भनक लगते ही पुलिस ने वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया। एक ट्रैक्टर को रूकने के लिए इशारा किया गया।
पुलिस को देखते ही शराब तस्कर बियडा गेट नंबर 04 के सामने ट्रेक्टर को रोककर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। ट्रैक्टर की तलाशी ली गई तो त्रिपाल के अंदर 124 कार्टून में 1,116 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने शराब और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।