न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, समेत किसी भी जिले में अगर आप जमीन की खरीदारी कर रहे हैं तो आप फर्जी जमीन खरीदने से बचें। क्यों की ऐसी जमीन खरीदने के बाद आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं तथा आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
साथ ही साथ आपका पैसा भी डूब सकता हैं।
बिहार में ऐसे जमीन को फर्जी माना जाता हैं, खरीदने से बचना चाहिए।
1 .पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया, दरभंगा, समेत किसी भी जिले में जमीन खरीद रहें हैं तो आप वैसी जमीन भूलकर भी ना खरीदें जिस जमीन के कागजात नहीं हैं।
2 .अगर किसी जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हुआ हैं तो आपको ऐसी जमीन भी नहीं खरीदनी चाहिए। क्यों की इस जमीन में गड़बड़ी हो सकती हैं।
3 .जमीन ब्रोकर जमीन का जो पेपर देता हैं और आप उसे जब ऑनलाइन चेक करते हैं। उसमे कोई डिफ़रेंस हो तो वो फर्जी जमीन हो सकता हैं। आप सावधान रहें।
4 .अगर कोई कंपनी या फर्म आपके शहर में अचानक से आकर आपको लालच देकर जमीन बेचता हैं तो आप बिना जांच के जमीन ना खरीदें। वो फर्जी हो सकता हैं।
5 .अगर जमीन के केवाला और लगान रसीद पर जमीन मालिक का नाम अलग-अलग हैं तो ये जमीन फर्जी हो सकता हैं। खरीदने से पहले निबंधन कार्यालय में जा कर इसकी जांच आवश्य करें।