खबर के अनुसार बिहार सरकार के प्रसाशनिक विभाग ने राज्य के एडीएम और उप सचिव स्तर के पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी किया गया हैं। कुछ दिन पहले विभाग ने कई जिलों के डीएम का भी तबादला किया था।
बिहार में 9 जिले के ADM का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट।
1 .पूर्णिया के एडीएम मोहममद तारिक इकबाल को तबादला किया गया हैं।
2 .किशनगंज के एडीएम राहुल बर्मन का ट्रांसफर कर दिया गया है। राहुल बर्मन को नगर विकास एवं आवास विभाग का उप सचिव बनाया गया है।
3 .नगर विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव कुमार देवेंद्र को पूर्णिया का एडीएम बनाया गया हैं।
4 .प्रमोद कुमार राम को किशनगज का एडीएम बनाया गया है।
5 .ग्रामीण विकास विभाग की ओएसडी कनक बाला को भविष्य निधि निदेशालय का एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है।
6 .भविष्य निधि निदेशालय के सहायक निदेशक चित्रगुप्त कुमार को खान एवं भूतत्व विभाग में उप सचिव बनाये गए हैं.
7 .पूनम कुमारी को गन्ना उद्योग विभाग में सचिव बनाया गया हैं।
8 .श्री देवेंद्र कुमार दर्द को भी गया से तबादला कर पटना भेजा गया हैं।
9 . श्री शैलेन्द्र कुमार भारती को ग्रामीण विकास विभाग में उपसचिव बनाया गया हैं।