सहरसा। कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखकर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। एक तरफ जहां मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूली की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों की दुकान तक सील की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शहर में जोरदार अभियान चलाया गया। इस दौरान एसपी ने शहर के शंकर चौक, गंगजला, बस स्टैंड, पूरब बाजार सहित अन्य स्थानों पर लाव-लस्कर के साथ अभियान चलाया। इस अभियान में जहां मास्क की जांच की जा रही थी वहीं हेलमट की भी जांच की जा रही थी। मास्क व हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूली की गयी। उन्होंने अपने अधीनस्थों को हिदायत देते हुए कहा कि मास्क व हेलमेट के बिना चलने वालों से जुर्माना वसूला जाय। यह अभियान निरंतर चले। इसमें कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। एसपी ने कहा कि यह अभियान लोगों की सुरक्षा के लिए है। कोरोना किसी व्यक्ति विशेष को नहीं पहचानता है। उन्होंने लोगों से कोरोना गाइड लाइन को पूरा करने की अपील की। कहा कि एक व्यक्ति की गलती से पूरा परिवार और समाज संक्रमित हो सकता है। इसलिए खुद के साथ परिवार और समाज के स्वास्थ्य के लिए कोरोना गाइड लाइन को पूरा करें। मास्क लगाएं, साबुन से नियमित हाथ धोएं, भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। एसपी लिपि सिंह ने कहा कि लोगों की सजगता से ही कोरोना को हराया जा सकता है।
KOSHI LIVE/ SAHARSA NEWS: सहरसा एसपी लिपि सिंह का सख्त आदेश जारी बिना मास्क और हेलमट वालों से वसूलें जुर्माना