सहरसा। ओपी क्षेत्र के रसलपुर तिलावे नदी के किनारे से बुधवार को ओपी पुलिस ने सूचना के आधार पर देसी शराब बनाने की एक फैक्ट्री को ध्वस्त किया। इस दौरान 25 लीटर देसी शराब भी बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार रसलपुर पंचायत के तिलावे नदी के किनारे दो जगहों पर तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में देशी महुआ शराब बनाया जा रहा था। जिसकी सूचना पर ओपी पदाधिकारी ललन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान दो गैलन में देसी निर्मित शराब, शराब बनाने का उपकरण, दो गैस सिलेंडर, दो बड़ा डकची एवं करीब पांच किलो गुड़ बरामद किया गया है। जबकि दो हजार लीटर कच्चा व अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। पुलिस को आते देखकर तस्कर भागने में सफल हो गया। ललन शर्मा ने बताया कि 25 लीटर निर्मित शराब, दो गैस सिलेंडर, दो डकची को ओपी पर लाया गया। तस्कर रसलपुर गांव निवासी प्रदीप यादव एवं नीरज यादव के पर केस दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। छापेमारी में हवलदार रंजीत कुमार पाण्डेय, डीएपी जवान राजकुमार प्रसाद, सुभाष कुमार पासवान, राकेश कुमार मिश्रा सहित अन्य शामिल थे।