बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के प्रियनगर गांव के वार्ड 1 में जीजा ने 45 वर्षीय साले की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी और खुद फरार हो गया था। जहां बनमा ईटहरी ओपी पुलिस ने 16 घंटे में हत्यारोपी जीजा मोहन यादव को खुरेसान गांव के पास से सड़क से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। साथ ही हत्यारा जीजा मोहन यादव ने कबूला कि मैंने ही अपने साले की हत्या की है।
मैंने कई बार अपने साले राजू कुमार उर्फ राजीव वर्मा को बोला कि सारा जमीन मेरे नाम कर दीजिए पूरा परिवार का भरण पोषण हम करेंगे। लेकिन मृतक राजीव वर्मा नहीं माना। हम गुस्सा में आकर कुल्हाड़ी से मार दिया। मेरा मक्सद जान से मारने का नहीं था। हम गुस्सा में आकर ये सब किए। वही गिरफ्तारी के संबंध में ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि खुरेसान गांव के एक सड़क से सुबह 4 बजे गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक दर्ज करते हुए नयायिक हिरासत में भेज दिया।