SAHARSA NEWS:गेंहू दोनी करने वाले थ्रेसर पलट जाने से किसान की दबकर हुई मौत
सहरसा,01 अप्रैल (कोशी लाइव)। कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया व बख्तियारपुर थाना के कनरिया ओपी के धनुपरा-कबैया गांव में गुरूवार दोपहर गेंहू दोनी करने वाले थ्रेसर के पलट जाने से उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर कनरिया ओपी पुलिस ने स्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की। हालांकि मिली जानकारी अनुसार दोनों पक्षों में सामंजस हो जाने के कारण मृतक के परिजनों द्वारा केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कनरिया ओपी के धनुपरा पंचायत के कबैया गांव निवासी जवाहर महतो ने गेंहू दोनी करने वाला थ्रेसर गांव के हीं जामुन चौधरी से मंगवाया था। जिस थ्रेसर को ट्रेक्टर के माध्यम से जवाहर महतो के खेत पहुंचाया गया। जवाहर महतो के खेत पहुंचने पर ट्रेक्टर को बैक करने के दौरान थ्रेशर गड्ढे में फंस गया। उसी दौरान जवाहर महतो थ्रेसर पर चढ़ गया और बैक करने के क्रम में थ्रेसर पलट गया। थ्रेसर के पलटने क्रम में उसमें जवाहर महतो दब गया। जिससे थ्रेसर में दबने से करीब 45 वर्षीय जवाहर महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। कनरिया ओपी प्रभारी महेश कुमार रजक ने बताया कि मृतक के परिजनो द्वारा पोस्टमार्टम तथा केस करने से इंकार कर दिया है