सहरसा। सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगेवा बजरंगबली स्थान के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा-भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। दोनों जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान सिलेट निवासी किशोर झा के 30 वर्षीय पुत्र बमबम कुमार झा और सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के लगमा निवासी 16 वर्षीय आशीष झा के रूप में हुई है। गंभीर रूप से जख्मी बमबम कुमार झा को सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक ने बताया कि हमलोग लगमा से एक ही बाइक पर सवार होकर सौरबाजार सिलेट जा रहे थे। उसी दौरान बजरंगबली स्थान अजगेवा के पास तेज रफ्तार से सोनवर्षा की ओर जा रही हाइवा ट्रक ने बाइक को साइड से धक्का मार दिया और मौका देखकर हाइवा ट्रक के चालक भागने में कामयाब रहा जिसमें बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस मौके पर सौरबाजार पुलिस ने सदलबल घटनास्थल पहुंचकर घटना की तहकीकात करते हुए हाइवा ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया।
SAHARSA NEWS:सड़क हादसे में बाइक सवार मामा-भांजा जख्मी