कार्रवाई:शराब पीने के मामले में सर्किल इंस्पेक्टर के साले का बेटा गिरफ्तार, केस भी दर्ज
सर्किल इंस्पेक्टर प्रेम कुमार के साले का बेटा रौशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि रौशन यादव की शराब पीने के वायरल फोटो के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर बिहारीगंज के जवाहर चौक से गिरफ्तार किया गया। रौशन यादव की शराब पीने के वायरल और इस केस के प्रथम पक्ष के हीरालाल पासवान के संबंधी मितिलेश पासवान के द्वारा भास्कर को उपलब्ध कराई गई तस्वीर के डेट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है। भास्कर संवाददाता को एक मोबाइल नंबर से फोन कर रौशन यादव ने पहले बताया कि उक्त फोटो 5 साल पुरानी है। इसके बाद गुरुवार को भेजी गई उसी तस्वीर पर पिछले साल 11 अप्रैल शाम 5 बजकर 20 मिनट का समय अंकित है। रौशन यादव और उसके मित्र राजीव कुमार का कहना था कि उनलोगों के केस के मामले में उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ ने सही पर्यवेक्षण रिपोर्ट दिया था। एसपी की पर्यवेक्षण रिपोर्ट के खिलाफ जांच कराने के लिए डीआईजी को आवेदन दिए हैं। हालांकि उन्होंने मांगने पर भी डीआईजी को दिया गया आवेदन नहीं भेजा।