बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली, जख्मी
मधेपुरा। परमानपुर ओपी क्षेत्र के बरदाहा गांव के मूंगरहा नहर चिमनी के समीप शनिवार की रात पूर्व से घात लगाए दो बदमाशों ने सहरसा से लौट रहे औराही निवासी प्रमोद यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी प्रमोद यादव ने बताया कि वह हर दिन की तरह शनिवार की रात्रि को भी सहरसा से अपने बाइक पर सवार होकर घर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बरदाहा के मूंगरहा नहर चिमनी समीप पहुंचते ही बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर रूकने को कहा। बाइक नहीं रोकने पर बदमाशों ने गोली चला दी। शोर होने पर ग्रामीणों के आने पर बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहा। वहीं ग्रामीणों की मदद से जख्मी प्रमोद यादव को सहरसा के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। परमानपुर ओपी प्रभारी झोटी राम ने घटना की जानकारी मिलने पर सहरसा पहुंचकर मामले की छानबीन की।