मधेपुरा। चौसा थाना क्षेत्र के बाबा विशुराउत कॉलेज के समीप एसएच 58 सड़क पर मंगलवार को एक ऑटो के पलटने से उस पर सवार तीन महिला समेत सात लोग जख्मी हो गए।
घटना के संबंध में स्वजन ने ऑटो चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। सड़क दुर्घटना में घायल महिला रिकू देवी ने बताया की सहरसा जिले के सौर बाजार के सुमराहा गांव से ही ऑटो को रिजर्व कर लालो देवी, रामदेव सादा, शिवचंद्र कुमार, मनोरमा देवी, रिकू देवी, मिथिलेश कुमार व उत्तम सादा गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बाबा विशु राउत महाविद्यालय के समीप तेज रफ्तार में जा रहे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस कारण सभी सवार व्यक्ति जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को आसपास के लोगों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा मे भर्ती कराया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने सभी का इलाज किया। वहीं गंभीर रूप से घायल लालो देवी व मिथिलेश कुमार को चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि मामूली रूप से रामदेव सादा, शिवचंद्र कुमार, मनोरमा देवी, रिकू देवी, उत्तम सादा का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे ही किया जा रहा है। सभी जख्मी व्यक्ति एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। घायल रिकू देवी ने बताया की गांव के ही ऑटो चालक सुनील पासवान पूरी तरह से नशे में था। जिसे की बार-बार गाड़ी धीरे चलाने के लिए हम लोग बोल रहे थे लेकिन चालक ने हम लोगों का एक भी नहीं सुना। थानाध्यक्ष रविश रंजन ने बताया की इस मामले की जानकारी नहीं है। न ही आवेदन मिला है। आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।