फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अरार ओपी में पदस्थापित दारोगा अजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस दौरान सूचना मिली कि एक बाइक पर बाइक सवार दो युवक प्रतिबंधित कफ सीरप लेकर आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने को कहा तो वे भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बाइक की सीट से प्रतिबंधित 45 बोतल कफ सीरप पुलिस ने बरामद कर लिया। बाइक सवार की पहचान सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ भगवान टोला निवासी सुमित कुमार व अरार ओपी क्षेत्र के बीरगांव निवासी राजू राज के रूप में कई गई। पुलिस ने आरोपियों की बीआर 43-क्यू-4995 बाइक भी जब्त कर ली। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। ज्ञात हो कि पुलिस की सख्ती के बाद भी आए दिन शराब और कफ सीरफ की तस्करी हो रही है। लोगों ने कहा कि तस्करों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करे।