कोशी लाइव/हथियार दिखाकर बदमाशों ने छीनी बाइक
मधेपुरा। हथियार से लैस बदमाशों ने रविवार की सुबह कल्याणपट्टी गांव से बिहारीगंज थाना क्षेत्र के रजनी गांव जा रहे एक व्यक्ति की बाइक बदमाशों ने कनटाही और पडोकीया गांव के बीच सुनसान जगह पर छीन ली। बाइक सवार पुरैनी थाना क्षेत्र के कुरसंडी गांव का संजय कुमार ऋषिदेव बताया जा रहा है। पीड़ित बाइक सवार ने बताया कि घटना कि जानकारी अरार ओपी व ग्वालपाड़ा थाने को दे दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष भगवती प्रसाद सिंह ने लूट की घटना की पुष्टि की है।
मधेपुरा/मारपीट कर मोटरयसइकिल छीनने का प्रयास
मधेपुरा। थाना क्षेत्र के कचहरी टोला पुल के समीप बदमाशों ने मारपीट कर एक मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया। इस संबंध में थाना में आवेदन देकर शिकायत किया गया है। पीड़ित उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी स्व वासुदेव राय के पुत्र सीताराम राय ने बताया है कि शनिवार को अपने बेटे सूरज कुमार को लेने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लगभग 8:30 बजे रात्रि मे जब कचहरी टोला स्थित नहर स्थित पुलिया के पास पहुंचा तो तीन व्यक्ति सामने आकर रोक दिया तथा गाली देते हुए पैसा मोबाइल देने की बात करने लगा। जब इसका विरोध किया तो मुझे लाठी-डंडों से मारपीट कर मेरा मोटरसाइकिल छीन लिया। हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण लोग आने लगे तब बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा ।