मधेपुरा। अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छह फीट अधिक चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा। पहले सड़कों की चौड़ाई 12.25 फीट होती थी। लेकिन अब सड़कों को 18 फीट चौड़ा किया जाएगा। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके। यातायात सुलभ हो सके। किसानों को अपनी फसल को बड़े बाजार में ले जाने में आसानी हो। यहीं नहीं डेढ़ से दो फीट फ्लैंक का भी निर्माण होगा। ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से जिले के जिले के 25 सड़कों को चिन्हित किया गया है। इन सड़कों के उन्नयन के लिए स्वीकृति मिल गई है।
कुल 260 किलोमीटर सड़कों का निर्माण होना है।
इन प्रखंडों में चिन्हित किया गया है सड़क
प्रखंड : सड़कों की संख्या : लंबाई
-: आलमनगर : 03 : 34.95 किलोमीटर
-: ग्वालपाड़ा : 02 : 33.84 किलोमीटर
-: मधेपुरा : 02 : 13.19 किलोमीटर
-: मुरलीगंज : 04 : 34.97 किलोमीटर
-: पुरैनी : 02 : 12.34 किलोमीटर
-: उदाकिशुनगंज : 02 : 20.83 किलोमीटर
-: कुमारखंड : 05 : 57.48 किलोमीटर
-: शंकरपुर : 03 : 30.93 किलोमीटर
-: ङ्क्षसहेश्वर : 02 : 18.87 किलोमीटर
यातायात सुगम व बेहतर हो इसके लिए सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई गई है। पहले 12.25 फीट चौड़ाई की सड़क बनती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 18 फीट सड़कों की चौड़ाई होगी। इसके लिए सड़कों को चिन्हित कर उन्नयन का कार्य किया जा रहा है।
शैलेंद्र मंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, मधेपुरा।