शहर में डीएम श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार के नेतृत्व में चलाए गए मास्क जांच अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों का चालान काटा गया। कई दुकानदारों पर भी कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है।
इसी क्रम में अचानक जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा व एसपी योगेंद्र कुमार के साथ एसडीएम नीरज कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मास्क जांच अभियान चलाया। शहर में घूमने वाले सैकड़ों लोगों का चालान काटा गया। डीएम व एसपी ने खुद कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बिना मास्क के ही दुकानदारी कर रहे करीब आधे दर्जन दुकानदारों की दुकान तत्काल बंद कराते हुए उन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।