राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह दिलाएंगे सदस्यता
राजद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सभी को सदस्यता दिलाएंगे। राजद की सदस्यता लेने वाले जाप के अन्य नेताओं में संतोष कुमार शाही एवं केशव कुमार भी हैं, जो अपने समर्थकों के साथ राजद में शामिल होंगे। राजद के कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि इस दौरान पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक मेहता समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
काफी आक्रामक तरीके से काम कर रहा राजद
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से राजद लगातार अपनी रणनीति को आक्रामक बनाए हुए है। तेजस्वी यादव सहित दूसरे राजद नेता भी सरकार और भाजपा-जदयू पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसके साथ बिहार की राजनीति में तीसरे फ्रंट की तरह काम कर रहे दलों के छोटे-बड़े नेताओं को तोड़कर अपने दल में शामिल करने का सिलसिला भी जारी है।