मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम अचानक पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। वहां बख्तियारपुर के शैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार की मेडिकल इमरजेंसी में मौत हो गई थी। मुन्ना गंभीर हालत में पीएमसीएच में भर्ती कराने लाए गए थे। सीएम उन्हें देखने और शोक जताने पीएमसीएच पहुंचे थे। बताया जाता है कि वे मुख्यमंत्री के बचपन के मित्र थे। पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन बचाया नहीं जा सका। सीएम के साथ प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी थे।
बता दें कि जदयू नेता व सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना सरकार की हृदयगति रुकने से बुधवार को असामयिक निधन हो गया। बुधवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी से ले गए। यहां स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शैलेन्द्र कुमार मुन्ना के निधन की खबर मिलते ही बख्तियारपुर बाजार स्थित आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। देर शाम उनका पार्थिव शरीर पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी। जदयू नेता अपने पीछे दो भाई,एक पुत्र सन्नी एवं तीन पुत्रियां पीछे छोड़ गए। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।