Bihar LPG Price Update अप्रैल में रसोई गैस उपभोक्ताओं (Domestic LPG Customers) के लिए यह राहत भरी खबर है। सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू उपयोग के रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPC Cylinder) की कीमत में आंशिक रूप से 10 रुपये तक की राहत दी हैं। हालांकि, व्यावसायिक उपयोग वाले सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) 109 रुपये तक महंगा हो गया है। नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी हो गयीं हैं।
घरेलू रसोई गैस की कीमत में कमी
मिली जानकारी के अनुसार अब 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 917.50 रुपये से घटकर 907.50 रुपये हो गयी है। इसकी कीमत 10 रुपये कम हो गयी है। पांच किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 339.00 रुपये से घटकर 335.50 रुपये हो गई है। इसकी कीमत 3.50 रुपये कम हुई है।
व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़ी
घरेलू सिलेंडर के उलट व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है। 19 किलो वाले ऐसे सिलेंडर की कीमत 1810.00 रुपये से बढ़कर 1854.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत 44 रुपये बढ़ गई है। इसी तरह 47.5 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत भी 4519.50 रुपये से बढ़कर 4629.00 रुपये कर दी गई है। इसकी कीमत 109.50 रुपये बढ़ी है।