नौकरी के नाम पर रातभर छात्रा को निर्वस्त्र रखा:औरत ने ही झांसा देकर युवक से मिलवाया, हाथ-पावं बांधकर छात्रा से की गई मनमानी
बेगूसराय में मॉल में नौकरी के नाम पर एक नाबालिग छात्रा को इज्जत गंवानी पड़ी। नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन रातभर हाथ-पांव बांधकर एक युवक ने मनमानी की। वह छोड़ देने की गगुहार लगाती रही, लेकिन युवक का दिल नहीं पसीजा। सुबह चींखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग आए, तब जाकर किसी तरह वह कैद से आजाद हो सकी।
मामला नगर थाना क्षेत्र का है। DSP हेड क्वार्टर निशीत प्रिया ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें युवक पर आरोप लगाया गया है कि नौकरी का झांसा देकर बुलाया और पैर-हाथ बांधकर रातभर छेड़छाड़ किया गया। आवेदन के आधार पर तत्काल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक और लाइनर महिला को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता 9वीं की छात्रा है। उसने बताया कि उसकी मां एक मॉल में साफ-सफाई का काम करती है। रीना नाम की महिला ने छात्रा को मॉल में नौकरी दिलाने के नाम पर उसकी मां से आधार कार्ड और पहचानपत्र देने को कहा। इसके बाद उसने अटल नाम के युवक से बात कराई। युवक ने एक अप्रैल को लड़की को बुलाया था, जिसके बाद उक्त आरोपी महिला छात्रा को मुंगेरीगंज मुहल्ला स्थित एक मकान में ले गई, जहां पूर्व से आरोपी युवक मौजूद था। बाद में महिला वहां से चली गई और युवक ने छात्रा को वहां महिला के आने तक बैठाए रखा। बाद में महिला के नहीं आने पर छात्रा घर जाने की जिद करने लगी तो युवक ने घर बंद कर लिया। काफी देर बाद भी जब महिला नहीं आई और छात्रा घर जाने की जिद करती रही तो युवक ने युवती को जबरन नंगा कर दिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि हल्ला करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान यूबती रोते बिलखती रही पर युबक नही माना और पूरी रात यूबती के साथ छेड़छाड़ किया और उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इधर, लड़की के परिजन अपनी लड़की की खोज करते रहे, पर लड़की रातभर नहीं मिली।
लाइनर महिला नहीं मिलती तो बेटी भी नहीं मिल पाती
छात्रा की मां ने बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी बेटी की तलाश कर रही थी, तभी आरोपी महिला को कालीस्थान में धरदबोचा और उसे खींच कर उसे नवाब चौक ले आई और हो-हल्ला करने लगी। हो-हल्ला सुनने के बाद नवाब चौक के लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने को दी। बाद में महिला को महिला थाने के हवाले किया गया। छात्रा जब अपनी मां के साथ थाने पहुंची तो उसने अपने साथ हुई पूरी ज्यादती के बारे में बताया।