न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए कई तरह के दिशा निर्देश और गाइडलाईन जारी किया गया हैं। जिसका पालन सभी वक्तियों को अनिवार्य रूप से करना हैं।
कोरोना को लेकर बिहार में सख्ती शुरू, नई गाइडलाईन जारी
1 .मिली जानकारी के अनुसार नीतीश सरकार ने कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए पूरे राज्य में सख्ती बढ़ाने का फैसला लिया है।
2 .खबर के मुताबिक सरकार ने अप्रैल के आखिर तक राज्य में सभी तरह के सरकारी और गैर सरकारी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी हैं।
3 .बिहार में शादी समारोह में 250 और श्राद्ध क्रम में 50 लोगों तक शामिल होने की मंजूरी दी हैं। इससे ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी गई हैं।
4 .पूरे बिहार में सरकार की ओर से मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की जाएगी। पकड़े जानें पर जुर्माना भी लगाया जायेगा।
5 .राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और विश्वविद्यालयों को एक सप्ताह तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है