नई दिल्ली। देश में एक झटके में आज से 6 सरकारी बैंक बंद हो गए हैं। इन बैंकों का अन्य सरकारी बैंकों में विलय कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपका इन बंद होने वाले बैंकों में बैंक खाता है, तो जानिए लीजिएग अब क्या करना है। आज से बंद होने वाले बैंकों का नाम है ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक और सिंडीकेट बैंक। अगर आपका इन बैंकों में खाता है तो आज से आप नए बैंक के खाताधारक हो गए हैं।
जानिए किन बैंकों में हुआ है इन बंद होने वाले बैंकों का विलय
पंजाब नेशनल बैंक में आज से ओरिएंटल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय हो गया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आज से आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक का विलय कर दिया गया है। ऐसे में बंद होने वाले खाताधारक अपने आप ही यूनियन बैंक के खाताधारक हो गए हैं। इन लोगों को भी नई चेकबुक जारी करना होगा। इसी चेकबुक पर उनको बदला हुआ आईएफएससी कोड मिल जाएगा।
इन बैंक को विलय कुछ दिन बाद होगा
इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय होने जा रहा है। यह विलय आगामी 1 मई 2021 से प्रभावी होगा। लेकिन बैंक ने आईएफएससी कोड को बदल दिया है। ऐसे में नई चेकबुक ऐलाट कर लें, तो आपको यह पता चल जाएगा।
वहीं केनरा बैंक में आगामी 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का विलय का काम पूरा हो जाएगा। ऐसे में सिंडीकेट बैंक के ग्राहकों का भी आईएफएससी कोड बदल जाएगा। इनको भी नई चेकबुक जारी करना होगी।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया, सिंडीकेट बैंक, आंध्रा बैंक, कार्पोरेशन बैंक और इलाहाबाद बैंक के आईएफएससी कोड 1 अप्रैल से बदलने जा रहे हैं। इन बैंको के अकाउंट होल्डर को अब नए आईएफसी कोड का प्रयोग करना होगा।
अगस्त 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 10 पब्लिक बैंकों के विलय का निर्णय किया था। अब इन बैंकों के आईएफएससी कोड और एमआईसीआर कोड बदलने जा रहा है।