सिंहेश्वर बाजार के मेन रोड में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान दोनों अपराधियों ने दो पिस्टल के बल पर व्यवसायी दीपक अग्रवाल को कवर किया और गल्ला में रखा 70 हजार लूट कर फरार हो गए। महज दो से तीन मिनट में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और जिस तरह आराम से दुकान में घुसे थे, उसी तरह आराम से फरार हो गए।
हल्ला होने पर कुछ लोगों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन अपराधी फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष रामेश्वर साफी और सदर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने दुकान पर पहुंचकर छानबीन की। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगा रही है। विदित हो कि लगभग एक माह पूर्व दीपक अग्रवाल की दुकान में चोरी भी हुई थी।
दुर्गा चौक की तरफ फरार हो गए अपराधी
जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर बाजार के मेन रोड वार्ड-दो में स्थित ओंकार ट्रेंड्स के प्रोपराइटर दीपक कुमार रोज की भांति अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में बैठे थे। इसी दौरान लगभग 4 बजकर 50 मिनट पर एक बिना नंबर की काले रंग के पल्सर टी-20 बाइक से दो अपराधी आए। बड़े ही आराम से बदमाशों ने बाइक को ओंकार ट्रेंड्स के आगे ठेला पर फल दुकान के आगे बाइक को मेन स्टैंड पर खड़ा किया। इसके बाद चेहरे पर मास्क लगाए फिर टहलते हुए दुकान में पहुंचे।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 4 बजकर 52 मिनट में वे लोग दुकान में घुसे और दुकान के मालिक दीपक अग्रवाल को दोनों ने हथियार के बल पर कवर कर लिया। इस दौरान दुकान पर बैठे एक युवक को भी खींच कर दुकान के अंदर ले आए। इसके बाद एक अपराधी ने काउंटर के दोनों दराज को खंगाला और गल्ला से बिक्री का 70 हजार रुपए निकाल कर दूसरे अपराधी को रखने दिया। रुपए निकालकर दुकान से निकल कर बाइक पर बैठकर दुर्गा चौक की तरफ फरार हो गए।