स्वास्थ विभाग के अनुसार विगत 24 घंटे में कोरोना के 73 नए मरीज मिले हैं। 73 नए मरीज मिलने से कोरोना के दूसरी लहर में जिले में संक्रमित होने वालों की संख्या 380 हो गई है। यानी विगत 9 मार्च से 11 अप्रैल तक कोरोना वायरस से संक्रमित 380 व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कोरोना जांच में सिमरीबख्तियारपुर में कुल 9 संक्रमित मिले। जिसमें 7 एक ही परिवार के सदस्य है। सभी रायपुरा पंचायत के बदिया गांव का रहने वाला है। जबकि खम्होती एवं धनुपरा में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। धनुपुरा से जो पॉजिटिव मिला वो 5 साल का बच्चा है। जबकि रायपुरा से एक ही परिवार से मिले 7 पॉजिटिव में 1, 2, 12 एवं 15 साल के बच्चे है। अब तक सिमरीबख्तियारपुर में कुल 24 मामले आ चुके हैं। सोमवार को एक ही परिवार से मिले 7 पॉजिटिव में सभी को उनके ही घर में क्वारेंटाइन कर दिया है।
बनमा ईटहरी में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले
बनमा ईटहरी| विभिन्न जगहों पर जांच में कुल चार लोग पॉजिटिव पाए गए। चारों अलग-अलग पंचायत के हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी में कोरोना जांच किया जा रहा है। सोमवार को कुल 30 लोगों की एंटिजन किट से जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार संत ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न पंचायतों व गांवों में शिविर लगाकर लोगों की जांच के साथ वैक्सीनेशन के साथ कोरोना जांच भी की जा रही है। कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज को दवा का किट देकर उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।