कोसी दियारा में फिर अंधाधुंध फायरिंग, मर्डर:सहरसा में युवक को गोलियों से भूना, मौत; अलग-अलग प्लॉट पर कब्जा करने के लिए चानन में हुए हैं कई मर्डर
सहरसा के कोसी दियारा में जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के चानन बहियार की है। पिछले एक साल में इस इलाके में जमीनी विवाद को लेकर कई लोगों का मर्डर हो चुका है। इसलिए अंधाधुंध फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मृतक की पहचान भूमि बिंद के पुत्र सुजीत कुमार (35 साल) के रूप में की गई है।
खेत जोत रहा था सुजीत
सोमवार की सुबह सुजीत कुमार कोसी दियारा स्थित चानन के एक खेत में जुताई कर रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। मृतक के पिता भूमि बिंद ने बताया कि सुजीत चानन सिसवा में आनंदी महतो का खेत जुताई कर रहा था। तभी हितेश, प्रमोद शम्भू, ललन व अन्य अपराधियों ने आकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें सुजीत को गोली लग गई। आननफानन में लोगों ने उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाके में दहशत का माहौल
चानन इलाके में मर्डर से दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और घर से नहीं निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 गोलियां चलीं, जिसमें सुजीत बुरी तरह से घायल हो गया। इसी इलाके में 3 बीघा जमीन के लिए 1 साल से विवाद चल रहा है और कई हत्याएं हो चुकी है। इसमें दियारा के दुर्दांत अपराधी रामानंद पहलवान, कुख्यात काजल यादव के पिता सत्तो यादव, मौसम यादव सहित कई लोगों की हत्या हो चुकी है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कुछ भी कहने से परहेज किया। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर के DSP इम्तियाज अहमद ने बताया कि चानन इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक किसान की मौत भी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस कैम्प कर रही है। लाश जब्त कर ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है
खेत जोत रहा था सुजीत
सोमवार की सुबह सुजीत कुमार कोसी दियारा स्थित चानन के एक खेत में जुताई कर रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। मृतक के पिता भूमि बिंद ने बताया कि सुजीत चानन सिसवा में आनंदी महतो का खेत जुताई कर रहा था। तभी हितेश, प्रमोद शम्भू, ललन व अन्य अपराधियों ने आकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें सुजीत को गोली लग गई। आननफानन में लोगों ने उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाके में दहशत का माहौल
चानन इलाके में मर्डर से दहशत का माहौल है। लोग डरे हुए हैं और घर से नहीं निकल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि 12 गोलियां चलीं, जिसमें सुजीत बुरी तरह से घायल हो गया। इसी इलाके में 3 बीघा जमीन के लिए 1 साल से विवाद चल रहा है और कई हत्याएं हो चुकी है। इसमें दियारा के दुर्दांत अपराधी रामानंद पहलवान, कुख्यात काजल यादव के पिता सत्तो यादव, मौसम यादव सहित कई लोगों की हत्या हो चुकी है। इस मामले पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने कुछ भी कहने से परहेज किया। वहीं, सिमरी बख्तियारपुर के DSP इम्तियाज अहमद ने बताया कि चानन इलाके में गोलीबारी की घटना हुई है, जिसमें एक किसान की मौत भी हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस कैम्प कर रही है। लाश जब्त कर ली गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है