न्यूज डेस्क: बिहार में पंचायत चुनाव से पहले एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 1475 मुखिया और उपमुखिया पर कारवाई के आदेश दिए गए हैं। बहुत जल्द इनपर FIR दर्ज किया जा सकता हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं।
खबर के मुताबिक नल जल योजना में हुए घोटाले की जानकारी मिलने के बाद पंचायती राज विभाग मुखिया और इससे संबंधित लोगों पर सख्त कारवाई करने जा रही हैं। बता दें की राज्य के 1475 वार्डों में नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं।
पंचायती राज विभाग ने नल जल योजना में हुए घोटाले से सम्बंधित जांच के आदेश दिए हैं तथा मुखिया, उपमुखिया और वार्ड सदस्यों पर FIR दर्ज कर कारवाई करने को कहा हैं।
बहुत जल्द इन्हे पद से हटाया जा सकता हैं तथा पंचायत चुनाव लड़ने पर भी रोक लग सकती हैं।
पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि किसी भी पंचायत में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिला के डीएम व डीपीआरओ और प्रखंड के बीडीओ तुरंत मुखिया और वार्ड सदस्यों को नोटिश भेजें और इसकी जांच के बाद कारवाई करें।