खबर के अनुसार शनिवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में यह फैसला लिया गया के राज्य में स्कूल-कॉलेज 12 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। साथ ही साथ क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ने एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को बंद करने के साथ में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी है।
बता दें की बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बच्चों के गार्जियन परेशान हैं और वो अपने बच्चों को स्कूल-कॉलेज भेजना नहीं चाहते हैं।
ऐसे में बिहार सरकार ने भी फिलहाल स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सरकारी स्कूल खुले हैं और प्राइवेट स्कूल नए सेशन के 5, 6, 7 अप्रैल से फिजिकल क्लासेज शुरू कराने वाले थे। लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए सरकार ने नया आदेश जारी किया हैं।