मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जिले की नरहन जमुरना पंचायत की व्यवस्था देखकर आप चौंक जाएंगे। क्यों की इस पंचायत में चमचमाती सड़कों के साथ साथ Wi-Fi, CCTV कैमरा और फ्री एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई हैं।
खबर के मुताबिक यहां के मुखिया डॉ. संजय सिंह ने इसमें अहम भूमिका निभाई हैं। इन्होने इस पंचायत में शहरों की तरह व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए करीब तीन करोड़ 20 लाख रुपये खर्च किये हैं।
इससे इस पंचायत में हर प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध हो सकी हैं।
इस गांव में लोगों को आरओ प्लांट से शुद्ध जल मिलता हैं। बीपीएल वाले परिवार को दो रुपये तथा एपीएल वाले परिवार को पांच रुपये में 20 लीटर का जल मिलता हैं। वहीं इस पंचायत में Wi-Fi की सुविधा भी उपलब्ध हैं तथा चोरों पर निगरानी के लिए CCTV कैमरा भी लगाया गया हैं। इस पंचायत में आक्सीजनयुक्त एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई हैं।